अमेरिका के घमंड पर “ईरान” का करारा “वार” …

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत):- ईरान ने इराक में मौजूद अमेरिका के तीन सैन्य ठिकाने, इरबिर अल-असद और ताजी एयरबेस पर कई रॉकेट दागे। इस हमले ने एक बार फिर ईरान और अमेरिका के बीच तनाव को बढ़ा दिया है। इसी बीच ईरान में आज यूक्रेन का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस विमान में 180 यात्री सवार थे जिनकी मौत हो गई है। वहीं ईरान में आज भूकंप के दो झटके भी महसूस किए गए हैं। अमेरिकी एयर स्ट्राइक में ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या किए जाने के बाद बुधवार को जवाबी कार्रवाई करते हुए ईरान ने हमला किया है.

भारत ने भी ईरान और इराक के ऊपर से विमानों को उड़ान न भरने को कहा है।  इराक के हशद अल शाबी अर्द्धसैन्य नेटवर्क के एक शीर्ष कमांडर ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी हमले में उसके बल के उप प्रमुख के मारे जाने के बाद अब ‘इराक की ओर से जवाब देने का समय है। कट्टरपंथी हशद के कमांडर कैश अल खजाली ने एक ट्वीट में कहा, यह जवाब ईरानी जवाब से कुछ कम नहीं होगा। इसका वादा है।  वहीँ अब इस सब के बीच यह मामला और बढेगा इससे इनकार नहीं किया जा सकता है.

Posted By :- Ankush Pal