देश-विदेश(जनमत) – हमारे देश के पडोसी देश भले ही आर्थिक रूप से कंगाल होने की कगार पर पाहुच चुके हों लेकिन हर बहाने से भारत की आलोचना करने की झूठी आदत नहीं जायेगी. अब ताज़ा बयान है पकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का जिन्होंने अल्पसंख्यकों की बदहाली को को लेकर एक हैरान कर देने वाला बयां दिया हैं. आपको बता दे की पाकिस्तान की बदनामी विश्व पटल पर जगजाहिर है। वहीँ इमरान ने कायदे आजम मोहम्मद अली जिन्ना की जयंती पर अपने देश के अल्पसंख्यकों को भारत के विपरीत नए पाकिस्तान में समान नागरिक अधिकार देने का ऐलान किया है.
आपको बता दे की पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ने अब नया शिगूफा छेड़ा है। वहीँ इमरान के अनुसार नया पाकिस्तान कायदे आजम का पाकिस्तान होगा और सुनिश्चित करेगा कि हमारे अल्पसंख्यकों से समान नागरिक की तरह व्यवहार किया जाए, जैसा कि भारत में नहीं होता है। इमरान ने साथ ही जोड़ा कि जिन्ना ने पाकिस्तान की परिकल्पना एक लोकतांत्रिक, दयालु और न्यायपूर्ण देश के रूप में की थी। हालाँकि यह जगजाहिर है की पकिस्तान के अल्पसंख्यको की स्थिति क्या है, इसका जीता जागता उदहारण आशिया बीबी का प्रकरण था जहाँ कोर्ट से राहत मिलने के बाद भी उन्हें कट्टरपंथी विचारधारा के चलते देश छोडकर भागना पड़ा था.