लद्दाख में चीन से हिंसक झड़प के बीच…सेना को मिली “स्पेशल पावर”…

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- चीन-भारत के बीच लद्दाख की गालवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बीच  चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने ताज़ा बयान दिया है. चीन की तरफ से कहना चाहता हूं कि गलवां घाटी में हम और कोई टकराव नहीं चाहते हैं। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने कहा, हम राजनयिक और सैन्य माध्यमों से बातचीत कर रहे हैं। क्या गलत है और क्या सही, ये पूरी तरह साफ है। जो घटना हुई है वह चीन के क्षेत्र में हुई है और हमें जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए।

इसी के साथ ही चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि हम राजनयिक और सैन्य माध्यमों से बातचीत कर रहे हैं। क्या गलत है और क्या सही, ये पूरी तरह साफ है। जो घटना हुई है वह चीन के क्षेत्र में हुई है और हमें जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। गलवां घाटी में हुई झड़प के दौरान चीनी पक्ष के 35 जवान हताहत हुए: आधिकारिक सूत्रों ने अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट के हवाले से कहा है। वहीँ ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पूर्वी लद्दाख की गलवां घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को बुधवार को श्रद्धांजलि दी और कहा कि उन्होंने देश की अखंडता की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है। फिलहाल केंद्रीय सरकार ने चीन से लगे बॉर्डर पर सैन्य क्षमता बढ़ा दी है.

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent, Janmat News.