स्वामी चिन्मयानंद को एसआईटी ने किया गिरफ्तार….

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीँ एसआईटी की टीम स्वामी चिन्मयानन्द को सुबह ट्रामा सेंटर ले गई थी। ट्रामा सेंटर में स्वामी को दिखाने के बाद सारी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है,  जिसके बाद स्वामी को कोर्ट में पेश किया गया और अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आपको बता दें कि स्वामी चिन्मयानंद की तबीयत अचानक बिगड़ गयी थी । वहीँ इसके चलते स्वामी को डॉक्टरों ने हार्ट में दिक्कत के कारण केजीएमसी लखनऊ ले जाने की सलाह दी गयी लेकिन शाम तक उन्होंने खुद की हालत में सुधार बताया था, वहीँ इसके बाद छात्रा से दुराचार के मामले में  एसआईटी  ने कार्यवाही शुरू कर दी और स्वामी को हिरासत में ले लिए गया है.

वहीँ इस मामले में स्वामी को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और एसआईटी ने मामले में आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है.