ISRO का लोहा मानेगी दुनिया….

देश – विदेश

देश विदेश(जनमत).पृथ्वी की क्रियाकलाप पर नज़र रखने के लिए गुरुवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन उपग्रह समेत आठ देशों के कुल 31 उपग्रह अंतरिक्ष में छोड़ेगा। पीएसएलवी-सीए रॉकेट इन्हें लेकर श्री हरिकोटा प्रक्षेपण केंद्र से उड़ान भरेगा।

इसरो के अनुसार पीएसएलवी-सीए 380 किलोग्राम का हायपर स्पेक्ट्रल इमेजिंग सैटेलाइट (एचवाईएसआईएस) और 30 अन्य उपग्रह जिनका संयुक्त वजन 261.5 किलोग्राम है, लेकर जाएगा। पीएसएलवी रॉकेट की उपग्रह प्रक्षेपण प्रक्रिया चार चरणों में पूरी होगी।

पूरा मिशन रॉकेट के उड़ान भरने के 112 मिनट में पूरा हो जाएगा। यह इसरो की कामर्शियल विंग एंट्रिक्स कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा भेजे गए हैं।

 ये भी पढ़े-

“अक्की” करेगा “चिट्टी” पर वार…लेकिन फिल्म की रिलीज़ पर लटकी तलवार…