महाराष्ट्र में “मोदी सरकार” के पावर के लिए साथ देंगे पवार !

देश – विदेश

देश/विदेश (जनमत) :- महाराष्ट्र में सरकार बनाने का सिलसिला जहाँ अभी भी जारी है वहीँ दूसरी तरफ भाजपा भी अपने पत्ते धीरे धीरे खिल रही है, जिसके बाद कांग्रेस और एनसीपी के बड़े नेता आज दिल्ली में सरकार इस बाबत बड़ी बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर कोई बड़ी घोषणा हो सकती है। इस बैठक में एनसीपी की तरफ से शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल के अलावा अजीत पवार शामिल होंगे वहीं कांग्रेस की तरफ से अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल, मल्लिकार्जुन खड़गे, पृथ्वीराज चव्हाण, अशोक चव्हाण शामिल होंगे।  एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार आज संसद भवन में दोपहर 12 बजे के करीब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।

इस बैठक में महाराष्ट्र में किसानों की स्थिति को लेकर एनसीपी और शिवसेना के सांसद पीएम मोदी के सामने चिंताएं साझा करेंगे।  एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि शरद पवार महाराष्ट्र के किसानों के मुद्दे पर आज संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। हम प्रधानमंत्री से किसानों के लिए कुछ राहत की मांग करेंगे। शरद पवार और पीएम मोदी की मुलाकात की जानकारी शिवसेना सांसद संजय राउत ने सोमवार को ही दी थी। उन्होंने कहा कि हम किसानों के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात की अगुवाई शरद पवार करेंगे। संसद की कार्यवाही में भाग लेने के लिए पहुंचे शरद पवार और सोनिया गांधी से जब महाराष्ट्र में सरकार गठन के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली।

Posted By :- Ankush Pal