कारोबारी जगत में “बढत” कि बयार…

देश – विदेश

कारोबारी जगत (जनमत):- बीएसई सेंसेक्स 259.62 अंक उछलकर 48,803.68 पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 76.65 अंक की बढ़त के साथ 14,581.45 पर बंद हुआ।  वहीं अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया भी 12 पैसे मजबूत होकर 74.93 पर आ गया। बंबई स्टॉक एक्सचेंज में बुधवार के बाद गुरुवार को भी सुधार देखने को मिला है।

बता दें कि गुरुवार सुबह 9:30 बजे तक सेंसेक्स 142 अंकों की उछाल के साथ 48,686.17 पर पहुंच गया था और इसके बाद सुबह 9:35 के बाद सेंसेक्स फिर से लाल निशान के करीब पहुंच गया था। वहीं सुबह 10.33 के आसपास सेंसेक्स 427 अंक टूटकर 48,117.68 तक पहुंच गया था।   वहीं इस बढ़त से विप्रो को भारी मुनाफा हुआ है। बता दें कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ने के कारण सोमवार को सेंसेक्स में करीब 1700 अंकों की भारी गिरावट दर्ज हुई थी।  31 मार्च के तिमाही के अंत में विप्रो का शुद्ध लाभ 27.7 फीसदी बढ़कर 2,972 करोड़ रुपये हो गए। वहीं कंपनी की आय बढ़कर 16,245 करोड़ रुपये हो गए।

 

POSTED BY:- ANKUSH PAL…