कांग्रेस के बागी विधायको को भाजपा में शामिल करे- येदियुरप्पा

देश – विदेश राजनीति

देश- विदेश (जनमत) : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जेडीएस और कांग्रेस के नाराज विधायकों को भाजपा में शामिल करने चाहिए और भारतीय जनता पार्टी के नेता बीएस येदियुरप्पा अभी भी सरकार बनाने की जुगाड़ में लगे हुए हैं. कहीं न कहीं यह इस और भी इशारा करता है की आने वाले दिन कांग्रेस-जेडीएस के गठबंधन के लिए मुफीद नहीं हैं.

कहीं न कहीं यही वजह रही है की उन्होंने कायकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की  भाजपा, कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार के पांच साल पूरे नहीं कर पायेगी। चुनाव में हमें अपना समर्थन दिया था। वहीँ येदियुरप्पा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह 2019 में पीएम मोदी को फिर से सत्ता में लाने के लिए जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन से नाराज चल रहे नेताओं से मिलकर उन्हें भाजपा में शामिल करने के लिए तैयार रहेने को कहा है. इसे यह साफ़ होता है की कर्नाटक में सियासी नाटक अभी बढेगा.