बजट आम आदमी के लिए एक जुमला बजट है

राजनीति

बजट में मोदी सरकार ने रोजगार के नाम पर
युवाओं को एक बार फिर छलने का काम किया-सभाजीत सिंह

लखनऊ (जनमत):- केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट पर आम आदमी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा मोदी सरकार ने आज जो बजट पेश किया है उससे साफ प्रतीत होता है कि यह जुमलों की सरकार है 2014 में मोदी ने दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था 10 साल में अब तक 20 करोड लोगों को नौकरियां मिल जानी चाहिए लेकिन इस सरकार में युवाओं को नौकरियां नहीं मिली बल्कि लाठियां मिली है

आज के बजट में मोदी सरकार ने रोजगार के नाम पर युवाओं को एक बार फिर छलने का काम किया कहा है 55 लाख नौकरियां देंगे ये हास्यास्पद है मॅहगाई की मार जितनी आज है उतनी पहले कभी भी नहीं थी आटा दाल सब्जी एलपीजी पेट्रोल डीजल सब महंगा हो गया है आम आदमी की महंगाई से कमर टूट गई है

किसान की आय दोगुनी नहीं हो पाई, फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है, टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं हुआ है पूरी तरह से यह बजट आम आदमी के लिए एक जुमला बजट है

Reported by—Shailendra sharma

Publish by—–Gaurav upadhyay