टीम इंडिया के पृथ्वी शॉ पहले टेस्ट में करेंगे डेब्यू

खेल जगत

खेल(जनमत).वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर-नवंबर में होने वाली घरेलू सीरीज के मुकाबलों के लिए बीसीसीआई ने वेन्यू का ऐलान कर दिया है। सीरीज का सुरुवात 4 अक्टूबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच से होगा, और अंत 11 नवंबर को टी-20 मैच से होगा।

इस दौरान भारत और मेहमान टीम के बीच दो टेस्ट, पांच वनडे और तीन T-20 मैच खेले जाएंगे। इसी बीच खबर आ रही है की 4 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे पहले टेस्ट मैच में पृथ्वी शॉ वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करेंगे। टीम इंडिया ने अपने 12 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी। वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मयंक अग्रवाल को मौका नहीं मिला।

टीमें : भारत (अंतिम 12) : विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर।

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), सुनील एम्ब्रिस, देवेंद्र बिशू, क्रेग ब्रैथवेट, रोस्टन चेज, शेन डोविच, शैनन गैब्रियल, जहमार हैमिल्टन, शिमरान हेटमायर, शाई होप, शेरमेन लुईस, केमो पॉल, कीरन पॉवेल, जोमेल वार्रिकैन में से।

ये भी पढ़े –

आखिर चल ही गया इस ‘स्त्री’ का जादू