आक्रोशित ग्रामीण महिलाएं कर रही मतदान का बहिष्कार ‘सड़क नही तो वोट नही’

UP Special News

सिद्धार्थनगर/जनमत। जिले के डुमरियागंज लोकसभा में चुनाव अब जोर पकड़ रहा है। जिले में कई जगहों पर आम जनता मतदान न करने को लेकर आक्रोशित होकर सड़कों पर विरोध करते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला नगर पालिका सिद्धार्थनगर के परशुराम नगर वार्ड नंबर 7 का है जहां पर सड़क, नाली, चकरोड व लाइट न होने के कारण सभी आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर बैठ कर धरना दे रहे है। स्थानीय ग्रामीण मतदान नहीं करने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इस दौरान भारी संख्या में महिलाएं, पुरुष व बच्चे एकत्रित होकर ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’ का नारा भी लगाते दिखाई पड़ रहे है। धरना पर बैठी इन महिलाओं ने मीडिया को बताया कि वह जहां रहती हैं वहां पर रोड नहीं है और उन्हें घर तक आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसके कारण वह सभी आज प्रदर्शन कर रही हैं। जब कि उन्होंने उच्च अधिकारियों को भी प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन मामले में अब तक कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण यह सभी प्रदर्शन कर रहे हैं और वोट का बहिष्कार कर रही है।

REPORT BY – DHARAM VEER GUPTA

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR