आग ने जमकर बरपाया “कहर”…  

UP Special News

औरैया  (जनमत) :-  यूपी के औरैया जनपद में आग की बड़ी घटनाएं हुई जिसमें जनहानि होते होते बची , जहाँ कल अछल्दा थाना क्षेत्र में दुकान समेत औरैया कोतवाली क्षेत्र के सरकारी स्कूल में सिलेंडर से आग लगने से बड़ा नुकसान नही हुआ लेकिन देर रात आग लगने से की तीसरी बड़ी घटना हुई जिसमें 3 मंजिला इमारत के सेकेंड और  थर्ड फ्लोर पर भीषण आग लग गयी.

दरअसल औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब  एक व्यापारी  के 3 मंजिला इमारत में आग लग गई . दरअसल व्यापारि ने घर में ही रस्सी ,डालिया , झाड़ू और अन्य सामान की गोदाम  घर में बनाए हुए थे , शार्ट सर्किट होने के कारण दूसरी एवं तीसरी मंजिल में भीषण आग लग गई. जिसके बाद  किसी तरह  व्यापारी  अपने परिवार के साथ निकल कर अपनी जान बचाई , इस पूरी घटना की जानकारी मिलते ही  पुलिस एवं फायर बिग्रेड  की गाड़ियां मौके पर पहुच गयी और  आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया गया. हालाँकि  तब तक लाखों का सामान जलकर खाक हो गया । फिलहाल मामले में  आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.

REPORT- ARUN BAJPAYEE..

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…