औरैया पुलिस को मिली बड़ी सफलता…

UP Special News

औरैया (जनमत) :-  यूपी के औरैया जनपद में आज सदर कोतवाली पुलिस व sog टीम को बड़ी सफलता प्राप्त हुई , पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्यवाही करते हुए 3 बाइक चोरों को चोरी की 7 बाइको के साथ गिरफ्तार किया ।यूपी के औरैया जिले के सदर कोतवाली पुलिस को मुखबिर की सटीक सूचना मिली कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम राजन्दाजपुर में स्थित खंडहर में कुछ लोग चोरी की बाइको के साथ खड़े है व बेचने की फिराक में है , कोतवाली पुलिस ने sog टीम की मदद से खंडहर का घेराव किया जहां से 3 शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया जबकि मुख्य सरगना अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा ।

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने खंडहर की तलाशी की तो वहां पर चोरी की हुई अन्य जनपदों से 7 बाइक बरामद हुई । पुलिस के अनुसार पकड़े गए शातिर चोर अवनीश निवासी राजन्दाजपुर , सेवकराम विवासी राजन्दाजपुर , मंगल सिंह निवासी सैनपुर थाना कोतवाली औरैया के है , ये सभी चोर जिला फिरोजाबाद से बाइक चोरी करते थे और उन्हें अलग अलग स्थानों में ले जाकर बेच देते थे । फिलहाल मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है. इसी के साथ ही भविष्य में भी ऐसी ही कार्यवाही जारी रहेने की बात कही जा रही है.

REPORT- ARUN BAJPAYEE… 

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..