झोलाछाप डाक्टरों पर प्रशासन की कड़ी “कार्यवाही”…

UP Special News

सीतापुर (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में संक्रामक रोग से लगातार मौतों का सिलसिला जारी है वहीं इन मौतों के कारण नव निर्वाचित स्वास्थ्य मंत्री का पूर्व में दौरा  भी किया था और झोला छाप डॉक्टरों पर कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश भी दिए थे । इसके बावजूद स्वास्थ्य महकमा पर कोई भी फर्क नहीं पड़ा। आपको बताते चलें सीतापुर जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोंदलामऊ क्षेत्र में पिछले वर्ष में 60 मौतें हुई हैं और इस वर्ष में अभी तक 32 मौतें हो चुकी हैं

इसके बावजूद जिला प्रशासन अपनी नाकामी छुपाने में लगा हुआ है .. वही इसके चलते झोलाछाप डॉक्टर लगातार भारी संख्या में मरीजों को भर्ती कर उनकी जेबों में डाका डाल रहे हैं वहीँ इस दौरान दो ऐसे नर्सिंग होम मिले जहां पर कोई भी डिग्री धारक डॉक्टर उपलब्ध नहीं मिल पाया  और मरीजों के जिंदगी के साथ चंद पैसो को लिए खेलने से भी नहीं चूकतें हैं. वहीँ  जब इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस मामले में हमने कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया है साथ ही इस प्रकरण में नर्सिंग होम को सीज कर एफ०आई०आर  दर्ज  करने के लिए सीएचसी अधीक्षक को  सख्त निर्देश भी दिए जा चुकें हैं.