फर्रुखाबाद(जनमत):- फर्रुखाबाद जनपद में निकाय चुनाव के लिए के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है जनपद में निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं जनपद के कलेक्ट्रेट परिसर समेत कायमगंज तहसील परिसर में नामांकन प्रक्रिया होगी जिले में दूसरे चरण के दौरान होने वाले मतदान को लेकर नगर पालिका के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी समेत वार्ड के सदस्यों के प्रत्याशियों का नामांकन होगा जिसको लेकर फर्रुखाबाद जनपद में पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी मुस्तैदी के साथ लगे हुए हैं|
फर्रुखाबाद जनपद के निकाय चुनाव को लेकर जिले में आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है फर्रुखाबाद जनपद में कुल 2 नगरपालिका समेत 7 नगर पंचायतों के चुनाव की तैयारी के साथ नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है जिले के फर्रुखाबाद नगर पालिका परिषद में कुल 42 बार्ड 69 मतदान केंद्र 277 मतदान स्थल व कुल मतदाता 201930 होने के साथ कायमगंज नगर पालिका ने कुल वार्ड 25 मतदान केंद्र 16 मतदान स्थल 36 कुल मतदाता 28210 जनपद के नगर पंचायत कमालगंज में कुल 12 मतदान केंद्र ब मतदान स्थल 14 कुल मतदाता 11819 शमसाबाद नगर पंचायत में कुल बार्ड 19 मतदान केंद्र 17 मतदान स्थल 38 कुल मतदाता 32258 नगर पंचायत कम्पिल में बार्ड 10 मतदान केंद्र 6 मतदाता स्थल 13 व् कुल मतदाता 11554 नगर पंचायत मोहम्दाबाद कुल बार्ड 15 मतदान केंद्र 11 मतदान स्थल 27 ब कुल मतदाता 20732 नगर पंचायत नवाबगंज बारद 16 मतदान केंद्र 16 बी मतदान स्थल 28 कुल मतदाता 22118 जिले में नयी बनाई गई नगर पंचायत संकिसा बसंतपुर में कुल बार्ड 15 मतदान केंद्र 13 मतदान स्थल 21 मतदाताओं की संख्या 17958 के साथ नगर पंचायत खिमसेपुर में कुल बार्ड 16 मतदान केंद्र13 मतदाता स्थल 29 कुल मतदाता 24886 जिले में कुल आंकड़ों की अगर बात की जाए तो कुल 170 मतदान केंद्र 167 मतदान स्थल 483 जिले के कुल मतदाता 399510 है|
नगर पंचायत अध्यक्ष समेत नगर पालिका के अध्यक्ष पद की कुर्सी का भविष्य तय करेंगे जिले में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर पुलिस विभाग ने चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लिए संवेदनशील अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का विभाजन किया है जिसमें नगरपालिका फर्रुखाबाद में अति संवेदनशील प्लस में 15 मतदान केंद्र अति संवेदनशील 12 मतदान केंद्र होने के साथ संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 9 रखी गई है वहीं नगर पालिका कायमगंज में अति संवेदनशील प्लस में कोई भी मतदान केंद्र नहीं है अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या आठ होने के साथ संवेदनशील मतदान केंद्र 3 है नगर पंचायत कंपिल में कुल अतिसंवेदनशील प्लस में एक भी मतदान केंद्र नहीं है वही अतिसंवेदनशील में एक मतदान केंद्र को रखने के साथ संवेदनशील 3 मतदान केंद्र रखे गए हैं नगर पंचायत शमशाबाद में अति संवेदनशील प्लस में कोई भी मतदान केंद्र नहीं है वही अतिसंवेदनशील में 5 मतदान केंद्रों को रखने के साथ में संवेदनशील कुल 3 मतदान केंद्र हैं नगर पंचायत कमालगंज में अति संवेदनशील प्लस में एक मतदान केंद्र होने के साथ अति संवेदनशील एक संवेदनशील एक मतदान केंद्र है|
जनपद के नगर पंचायत मोहम्मदाबाद में अति संवेदनशील प्लस में एक मतदान केंद्र होने के साथ अति संवेदनशील में कुल 4 मतदान केंद्र होने के साथ संवेदनशील 3 मतदान केंद्र है नगर पंचायत खिमसेपुर में अति संवेदनशील कोई भी मतदान केंद्र नहीं है संवेदनशील मतदान केंद्रों में 2 मतदान केंद्र रखे गए हैं 7 संवेदनशील में कुल 6 मतदान केंद्र रखे गए हैं नगर पंचायत नवाबगंज में अति संवेदनशील प्लस में एक भी मतदान केंद्र नहीं है वही अतिसंवेदनशील में कुल 2 मतदान केंद्रों के साथ सहनशील कुल 5 मतदान केंद्र हैं नगर पंचायत संकिसा बसंतपुर में अति संवेदनशील में एक भी मतदान केंद्र नहीं है अति संवेदनशील मतदान केंद्र 3 संवेदनशील 7 मतदान केंद्र हैं जिले में कुल मतदान केन्द्रो में अति संवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों की संख्या 17 होने के साथ अति संवेदनशील कुल 38 मतदान केंद्र संवेदनशील 40 मतदान केंद्रों को रखा गया है जानकारी के मुताबिक निकाय चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर आती संवेदनशील प्लस कैटेगरी में रखे गए मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा जिला प्रशासन करने के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं|