नौकरी हथियाने वाले सहायक शिक्षक की हुई “बर्खास्तगी”…

UP Special News

फतेहपुर (जनमत) :- यूपी के फतेहपुर जिले में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हथियाने वाले सहायक शिक्षक की बर्खास्तगी के बाद अब उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। बीएसए की इस बड़ी कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है । बीएसए के मुताबिक फर्जी दस्तावेज के आधार पर सहायक शिक्षक को बर्खास्त करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है साथ ही नौकरी करने वाले ऐसे 7 से 8 शिक्षक अब भी रडार पर है जिनके खिलाफ एसआईटी द्वारा जांच की जा रही है और जांच में दोषी पाए जाने पर उन पर विभागीय कार्रवाई के साथ साथ रिकवरी भी कराई जाएगी।

वीओ – फतेहपुर जिले के असोथर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय दतौली में तैनात राजनगर बहुआ निवासी साकेत तिवारी पुत्र रामलखन तिवारी 15 सितम्बर 2010 को सहायक शिक्षक के पद नियुक्त हुए थे जब इनके शैक्षिक दस्तावेजों की जांच हुई तो कई अभिलेख फर्जी पाए गए थे। तत्कालीन बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने एक फरवरी 2023 को साकेत तिवारी सहायक शिक्षक की सेवा समाप्ति का आदेश जारी किया था। एबीएसए असोथर दीप्ती रिछारिया ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी लेने वाले साकेत तिवारी के खिलाफ ललौली थाने में तहरीर देकर आईपीसी 419,420,467,468,471 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

REPORTED BY:- BHEEM SHANKAR…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…