पीएम मोदी ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर कसा “तंज”…

UP Special News

श्रावस्ती (जनमत):- पीएम मोदी  लोकसभा चुनाव में  जमकर   सपा कांग्रेस के गठबंधन को निशाना बना रहें है,  इसी कड़ी में   ने बुधवार को श्रावस्ती में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कल मैं एक वीडियो देख रहा था, जिसमें लोग भाग-भाग कर मंच पर चढ़ रहे थे, तो मैंने पूछा भई, ये हुड़दंग क्यों चल रहा है?… तो उन्होंने बताया कि सपा कांग्रेस वाले रैली में लोगों को लाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट देते हैं, प्रति व्यक्ति पैसे देते हैं, लेकिन इन्होंने पैसा दिया नहीं, तो लोग भागकर मंच पर चढ़ गए। अब जिस पार्टी का ये हाल हो, वो आपका भला कैसे कर सकती है। पीएम मोदी श्रावस्ती में जनता को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान  विपक्षी गठबंधन इंडिया पर हमलावर होते हुए कहा कि इंडी गठबंधन में कैंसर से भी बुरी बीमारियां हैं। ये फैलते फैलते पूरे हिंदुस्तान को तबाह कर देंगे। ये तीनों बीमारियां देश के लिए कैंसर से भी ज्यादा विनाशक बन सकती हैं। ये घोर सांप्रदायिक हैं। ये घोर जातिवादी हैं। ये घोर परिवारवादी हैं। पीएम मोदी श्रावस्ती में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पीएम मोदी ने जमकर सपा पर हमला बोला और लोगो से इंडी गठबंधन को वोट न देने की अपील भी की और ही लोगो से बीजेपी के पक्ष में और विकास के लिए वोट देने की अपील की है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…