मंदबुद्धि लडक़ी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप, गर्भवती हुई पीड़िता

मंदबुद्धि लडक़ी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप, गर्भवती हुई पीड़िता

CRIME UP Special News

मेरठ(जनमत).  मेरठ में एक मनबुद्धि लड़की के साथ दुष्कर्म करने का शर्मनाक मामला सामने आया है, इतना ही नही  पीड़िता तीन माह की गर्भवती है, इसकी खबर जब परिजनों को लगी तो वो एसएसपी ऑफिस न्याय की गुहार लगाने पहुँचे और आरोपियो पर कार्रवाई की मांग की । वहीं पुलिस अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं ।

बता दे कि खरखौदा थाना इलाके के रसुलनगर की रहने वाली नाबालिग मनबुद्धि लड़की के परिजनों का आरोप है कि पड़ोस के ही रहने वाले आमिर ने फ्रिज रिपेयर का काम करने वाले अपनी साथी के साथ लड़की के साथ कई माह से दुष्कर्म करते आ रहे हैं, इतना ही नही पड़ोस में ही रहने वाली एक महिला भी उनका सहयोग करती है जोकि उसे बहला फुसला कर पहले तो पीड़िता को उनके पास ले गई बाद में उसे डरा धमका कर कई माह से हैवानियत का खेल खेला गया ।

वहीं जब लड़की की तबियत बिगड़ी तो परिजनों को ज्ञात हुआ कि लड़की कई माह की गर्भवती है ,जब लड़की से पूछताछ की तो सारा मामला उजागर हुआ । पीडित लड़की के साथ उसके परिजन एसएसपी ऑफिस पहुँचे और मामले में न्याय की गुहार लगाई और आरोपियो पर कार्रवाई की मांग की ।