सपा कार्यकर्ताओं ने महाराजगंज में ‘समाजवादी किसान घेरा’ का किया “आयोजन”…

UP Special News

महाराजगंज (जनमत) :- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सूबे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर ‘समाजवादी किसान घेरा’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा . गांव स्तर पर किसानों के बीच पार्टी के नेता घेरा बनाकर चैपाल लगाएंगे. पार्टी के सांसद, विधायक और सपा से जुड़े प्रमुख नेता गांव गांव में जाकर किसान घेरा कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे.

ऐसे में महराजगंज जिले के सोनौली नगर पंचायत के त्रिलोकपुर में समाजवादी नेता एजाज खान सहित बैजू यादव के नेतृत्व में समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गाँव के किसानों से चौपाल लगा कर संवाद करते हुए फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) किसान कानून सहित किसान हितों के मुद्दों पर चर्चा की गयी…. साथ ही समाजवादी नीतियों और सपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया । इस मौके पर सभासद करम हुसैन, सभासाद निजामुद्दीन राहुल कुमार कई सपा नेता और सम्मनित किसान भी  मौजूद रहे ।

Posted By:- Ankush Pal…

Reported By:- Vijay Chaurasiya…Mahrajganj.