सीएमओ कार्यालय के बाबू की “दबंगई”…

UP Special News

कुशीनगर (जनमत) :– यूपी के कुशीनगर जिले का स्वस्थय विभाग जहाँ सुर्ख़ियों में रहता है वहीँ इस बार  मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय अपने ही एक बाबू को लेकर चर्चा के केंद्र में हैं. कार्यालय के बाबू ने विशुनपुरा ब्लाक पर तैनात एमओआईसी और ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर को ठीक करने की धमकी दी हैं। वहीँ इस धमकी का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मामले की प्रारम्भिक रिपोर्ट आनन फानन में जिला प्रशासन को सौंप दी है,

बताया जा रहा है कि बाबु ने ब्लाक क्षेत्र में तैनात कुछ एएनएम पर हुई कार्यवाही से नराज होकर  ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर को मोबाईल पर जमकर धमकाया था और आग बबूला होकर होकर बीपीएम को अशब्द भी कहने के साथ ही जल्द ठीक करने की  धमकि भी दी हैं. दूसरी तरफ वायरल हुए ऑडियो से स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया और .  वहीँ इस मामले में मुख्या चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि  सीएचसी प्रभारी को जाँच करने का आदेश दे दिया गया हैं, रिपोर्ट आते ही जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ बिधिक कार्यवाही कियी जाने की बात कही थी, जिसके बाद  इस मामले में प्रशासन ने आरोपी क्लर्क को शांति भंग के लिए  धारा 151 के तहत हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है.

Posted By:- Ankush Pal