स्व० प्रदीप चौधरी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर मनाई गई 10 वीं पुण्यतिथि

UP Special News

महराजगंज (जनमत):- नौतनवा विधानसभा क्षेत्र में महराजगंज जिले के प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्सी संभालने वाले केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के बड़े भाई स्वर्गीय प्रदीप चौधरी की आज 10 वीं पुण्यतिथि मनायी गयी।

शुक्रवार की दोपहर को नौतनवा कस्बे के जिला पंचायत के डाक बंगले में नौतनवा विकासखंड ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया की अगुवाई में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें महाराजगंज जिले के प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष स्वर्गीय प्रदीप चौधरी की 10 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित भाजपा के कार्यकर्ताओं ने

स्वर्गीय प्रदीप चौधरी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए उनके व्यक्तित्व को याद किया गया। श्रद्धा सुमन अर्पित करने के उपरांत राकेश मद्धेशिया ब्लाक प्रमुख नौतनवा, विधायक नौतनवा प्रतिनिधि अभिषेक मिश्रा ने बताया कि विधायक ऋषि त्रिपाठी के दिशा निर्देश पर विधानसभा के दर्जनभर स्थानों पर स्वर्गीय प्रदीप चौधरी की पूर्ण तिथि कार्यकर्ताओं द्वारा मनाई जा रही है।

श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से अजय अग्रहरि, बृजेंद्र श्रीवास्तव, विशुन देव चौरसिया, निवर्तमान चेयरमैन नौतनवा गुड्डू खान, उमेश जायसवाल, हरिशंकर जायसवाल, किशोर मद्धेशिया, विशाल वर्मा, बच्चू लाल चौरसिया, बलराम चौधरी, रतन गुप्ता, अमरनाथ गुप्ता सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Reported By:- Vijay Chaurasia

Posted By:- Amitabh Chaubey