बाराबंकी (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में स्थित देवा थाना क्षेत्र में किसान पथ पर बाबुरहिया गांव के पास एक बड़ा भीषण सड़क हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक आमने सामने ट्रक और बस की टक्कर होने के बाद चीख-पुकार मच गई। वहीँ इस हादसे की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने त्वरित कार्यवाही शुरू कर दी , पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
आपको बता दे कि कुर्सी रोड की तरफ से अयोध्या रोड की तरफ आ रही बस और विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसमें बस में सवार कई लोग मारे गए।ट्रक से बस की भिडंत होने से लगभग 13 लोगों की मौत हो गई और 32 लोग गंभीर रूप से घायल बताएं जा रहें हैं. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। वहीँ इस दौरान पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। बताया जा रहा है कि बस संख्या up 40 t 9786 दिल्ली से बहराइच जा रही थी। और इस बस में 60 से70 यात्री सवार थे। भिड़ंत इतनी तेज थी कि बस और ट्रक के परखच्चे उड़ गए। चारों तरफ चीख-पुकार की आवाज से किसान पथ पर अचानक सन्नाटा टूटने लगा। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने दुर्घटना में घायल लोगों को निकलवा कर आनन-फानन जिला अस्पताल भेजना शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इस हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…