मैनपुरी पहुंचे प्रवासी मजदूरों का एएसपी ने जाना हाल-परखी व्यवस्थाएँ

UP Special News

मैनपुरी (जनमत):- औरैया हादसे के बाद मैनपुरी का जिला प्रशासन मैनपुरी जिले की सीमा से होकर गुजरने वाले प्रवासी मजदूरों को लेकर बेहद ही सतर्क हो गया है ट्रकों में भरकर आने वाले वाहनों को रोककर यहाँ उन सभी प्रवासी मजदूरों को एक जगह इकठ्ठा कर उनके गंतब्य तक उनको पहुंचाने के लिए जिला प्रसाशन गम्भीर है  इसी के चलते मैनपुरी के देवनागरी इण्टर कॉलेज में इन सभी प्रवासी मजदूरों को ट्रकों से निकालकर यहां इकठ्ठा किया गया|

जिसके चलते यहाँ मैनपुरी के एएसपी ओमप्रकाश सिंह ने पहुंचकर प्रवासी मजदूरों का हाल-चाल जाना और यहां की व्यवस्थाओं को परखा वही मजदूरों को लाय चना एवं खाने के पैकेट देकर भोजन कराया वही छोटे छोटे बच्चो को भी दूधपिलाया  इसी बीच मिडिया ने भी मजदूरों से पूछ ताछ की जो मैनपुरी जिला प्रशाशन  परशंसा करते हुए नजर आये   मिडिया से रूबरू होते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि-इन सभी मजदूरों को बसों के द्वारा सुरक्षा के साथ इनके घरों तक भेजा जा रहा है|

Posted By:-Gaurav Pandey