अवैध ईंट भट्ठा पर चला बाबा का बुलडोजर

CRIME UP Special News

सीतापुर(जनमत):- यूपी के सीतापुर में कई वर्षों से संचालित हो रहे अवैध ईंट भट्ठा पर नवागत उपजिलाधिकारी ने चलाया बाबा का बुलडोजर| आपको बताते चलें सीतापुर जनपद के लहरपुर तहसील स्थिति नबीनगर में एक बार फिर चला अवैध ईंट भट्टों पर प्रशासन का बुलडोजर सहित पानी भरने का काम किया गया वही इस कार्यवाही में लहरपुर उप जिला अधिकारी अनुपम मिश्रा के नेतृत्व में व खनन अधिकारी संजय प्रसाद के द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई इस मौके पर कानून गो बीडी यादव फायर विकेट टीम और पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

Reported By:- Anoop Pandey

Posted By:- Amitabh Chaubey