पिछड़ों के लिए भाजपा ने कुछ नहीं किया… ओमप्रकाश राजभर 

UP Special News

मेरठ (जनमत) :- सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा मोदी ने अच्छे दिन के सपने दिखाकर देश को गर्त में धकेल दिया है। भाजपा सरकार ने पिछड़ों के उत्थान के लिए कुछ नहीं किया। इस बार पिछड़ा समाज ही भाजपा को सत्ता से बाहर करेगा। वह थानाभवन के वंदना गार्डन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। कश्यप विकास सामाजिक समिति के तत्वावधान में आयोजित सभा में ओमप्रकाश राजभर ने मोदी और योगी पर झूठ बोलकर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। कहा कि प्रधानमंत्री ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की स्थापना करने, 14 दिन में गन्ना भुगतान, हर वर्ष दो करोड़ सरकारी नौकरी व किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था। अपने वादे तो पूरे नहीं कर पाए उल्टे 60 पैसे यूनिट बिजली खरीदकर 7-8 रुपये बेच रहे हैं। 50 किलो की डीएपी का बोरा पहले 900 रुपये का था। भाजपा सरकार ने उसका वजन घटाकर 45 किलो कर दिया। दाम भी 1200 रुपये कर दिए।

इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी के अच्छे दिनों में गैस का सिलेंडर 1000 रुपये में मिल रहा है और लोगो के बुरे दिनों में 400 का मिल रहा था। महंगी बिजली, तेल, डीजल, पेट्रोल, गैस आदि से लोग त्रस्त है। राजभर ने कहा कि गठबंधन की सरकार बनने पर पांच साल मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा का प्रबंध किया जाएगा। भाजपा देश की जनता को हिंदू-मुस्लिम में बांटती है। जबकि उसके बड़े नेता खुद मुस्लिमों से रोटी बेटी का रिश्ता रखते हैं। मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि सौगंध है मुझे इस मिट्टी की देश नही बेचूंगा लेकिन सब कुछ बेच दिया, कुछ नहीं छोड़ा। हवाई चप्पल में चलने वाले लोगों से वादा किया था कि हवाई यात्रा कराऊंगा, लेकिन जहाज ही बेच दिया।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..