बारिश के चलते तेजस एक्सप्रेस पर लगी ब्रेक, यात्रियों के पैसे हुए रिफंड

UP Special News

लखनऊ(जनमत):- तेजस एक्सप्रेस आधुनिक सुविधाओं से लेस माध्यम तेज गति वाली भारतीय ट्रेन है। इसकी अधिकतम गति 160 किमी है। लखनऊ से नई दिल्ली आने वाली ट्रेन नंबर 82502 तेजस एक्सप्रेस ढाई घंटे लेट हो गई। जिसके चलते रेलवे ने नियमों के मुताबिक 1574 यात्रियों को करीब 3.93 लाख रुपए वापस कर दिया है।

रेलवे प्रशासन ने जानकारी दी कि बारिश के चलते नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सिग्नल फेल हो गए थे, जिससे ट्रेन लेट हुई। वही आईआरसीटीसी(Indian Railway Catering and Tourism Corporation) के प्रवक्ता आनंद झा ने बताया कि नियम के अनुसार तेजस एक्सप्रेस के यात्रियों को यह सुविधा दी गई कि अगर ट्रेन के 1 घंटे लेट होने पर 100 रुपये तथा 2 घंटे से अधिक लेट होने पर 250 रुपये रिफंड दिए जाने का नियम है|  इसी आधार पर यात्रियों को रुपए लौटाया गया है।

Posted By:- Amitabh Chaubey