निषाद पार्टी व बीजेपी के प्रत्याशी होंगे आमने – सामने “सियासी गलियारों में मचा “हडकंप”

UP Special News

बहराइच (जनमत):- खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच से है जहाँ बीजेपी के साथ कदम से कदम मिलाकर साथ चलने वाली निषाद पार्टी ने बीजेपी के प्रत्याशी के सामने ही अपनी पार्टी का उम्मीदवार खड़ा करके सियासी गलियारों में हड़कंप मचा दिया है |

जनपद बहराइच में बीजेपी से एक तरफ सुधा टेकरीवाल उम्मीदवार बनाई गई है , जबकि निषाद पार्टी ने पूजा निषाद को टिकट देकर अपना उम्मीदवार घोषित किया है | अब ऐसे में आम जनता के सामने इन दोनों पार्टियों को लेकर बेहद ऊहापोह का माहौल है |

हालांकि निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद में साफ तौर पर यह कहा था कि वह पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे लेकिन आखिर वजह क्या है कि उन्होंने बीजेपी के सामने ही अपनी पार्टी के प्रत्याशी घोषित कर दिए | 5 जनपदों में चेयरमैन पद के लिए प्रत्याशी घोषित होने के बाद दोनों पार्टियों के बीच कलह होना तय है |

Reported By :- Rizwan Khan

published By :- Vishal Mishra