माधव ग्रीन सोसाइटी में धूमधाम से मनाई गयी “छठ पूजा”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- यूपी के लखनऊ जिले में लौलाई के वार्ड नंबर 15 में स्थित माधव ग्रीन सोसाइटी में छठ पूजा का भव्य आयोजन इंदिरा डैम आजाद पार्क के पास किया गया. इस कार्यक्रम में सोसाइटी के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें करीब 300 से ज्यादा लोगों ने शिरकत की. माताओं ने पानी मे उतरकर् डूबते हुए सूरज को अर्घ् दिया, पानी मे लगे फव्वारे ने कार्यक्रम और भव्य बना दिया. इस दौरान  लोगो के लिए नासते और खाने की भी व्यवस्था की गयी.

आपको बता दे कि कार्यक्रम में मुख्य आयोजक के रूप में श्री मनोज जायसवाल, सोसाइटी अध्यक्ष डा.सुधीर सिंह, सचिव संजीव सिंह , उप सचिव …पुनीत उपाध्याय  एवम छठ पूजा कमेटी के मुख्य सदस्य अमित भट्ट  का विशेष योगदान रहा है. इसी के साथ ही  ,मनोज गुप्ता  ,राजीव दुबे  के अथक प्रयास के द्वारा इस आयोजन को और भी मनोरम बनाया गया और इसका सफल समापन किया गया.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…