सीएम योगी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को वितरित किया “स्मार्टफोन -टेबलेट”…

UP Special News

अयोध्या (जनमत) :-   उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे।जहाँ उन्होंने सबसे पहले शहर के जीआईसी मैदान में 2000 मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन व टेबलेट वितरित किया।तो वही अयोध्या नगर निगम में 49.74 लाख रुपये के इन्टलीजेन्ट टैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का लोकार्पण किया गया।इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अयोध्या में इंटेलीजेंट मैनेजमेंट ट्रैफिक सिस्टम को 22 चौराहों पर लगाया गया है जिसका आज उद्घाटन किया गया जो 50 करोड़ की लागत से अयोध्या में लगाया गया है। इन सभी को पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम से जोड़ा जाएगा। हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को निर्देश दिया जाएगा कि इसे सेफ सिटी से जोड़ा जाए।

सेफ सिटी से जुड़ने के बाद राह चलती महिलाओं बेटियों और व्यापारियों को सुरक्षा मिलेगी। अयोध्या में इतनी सुविधाएं दे दी जाएगी कि जब भी आप अयोध्या में आइए तो गौरव के साथ मुस्कुराकर कहिए कि आप भगवान राम की नगरी अयोध्या में है।उत्तर प्रदेश में अयोध्या और देश में उत्तर प्रदेश एक नए रूप में उभर रहा है। सपा पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारों में जब नौकरी निकलती थी तो चाचा भतीजे वसूली पर निकल पड़ते थे। जिले जिले में इनके गैंग थे और यह गैंग बनाकर निकलते थे और वसूली करते थे और जिन को नौकरी मिलती भी थी उनके साथ भेदभाव होता था। अयोध्या के युवाओं का तो नंबर ही नहीं आता था।सीएम योगी ने कहा कि प्रभु राम की ऐसी कृपा हुई कि राम का नाम युवाओं की जुबान पर है।कुछ लोग अपने हर काम में राम का नाम लेते हैं कुछ लोगों के विदाई के समय राम नाम सत्य हो जाता है। जीवन में एक बार राम का नाम लेना ही होता है।दरसअल जीआईसी मैदान में कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद मुख्यमंत्री ने आयुक्त सभागार में कोविड लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक।कोविड कार्यों की तैयारी की समीक्षा की।फिर उसके बाद मुख्यमंत्री ने अयोध्या धाम में रामलला व हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

REPORT- AZAM KHAN…