अयोध्या पुलिस का सराहनीय कार्य

CRIME UP Special News

अयोध्या(जनमत):- अयोध्या जनपद की पुलिस का सराहनीय कार्य लगातार जारी है।इसीक्रम में आज नगर कोतवाली की पुलिस ने अंतर्जनपदीय चोर गैंग के सरगना सहित 6 लोगो को गिरफ्तार किया है। इस गैंग के लोग शहर की कॉलोनियों में घूम-घूम कर जिन मकानों में ताला लगा होता था उसकी रेकी करते थे।

और रात को नकाब लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस को सूचना मिलते ही आज सुबह करीब 8 बजे अयोध्या के आचार्य नरेंद्र देव स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ किये जाने पर सभी ने अपना जुर्म कबूल किया है।वही मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि कोतवाली नगर की पुलिस के द्वारा इस शातिर गैंग को पकड़ा गया है|

जो रात को नकाब लगाकर चोरी को अंजाम देते थे। गैंग के सरगना सहित सभी अपराधी गोंडा जनपद के रहने वाले है।सभी अभियुक्तों का पुराना आपराधिक है। पुलिस के इस सराहनीय कार्य के लिए 20 हज़ार का नकद पुरस्कार भी दिया जा रहा है।

Reported By:- Azam Khan

Reported By:- Amitabh Chaubey