जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया मंडल कारागार का निरीक्षण

UP Special News

बांदा (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में मंडल कारागार की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने पूरे दलबल के साथ मंडल कारागार की सभी 20 बंदी  बैरिक का निरीक्षण किया साथ ही मंडल कारागार में कोविड-19 के चलते बनाई गई अस्थाई  जेल का भी उनके द्वारा निरीक्षण किया गया|

जिलाधिकारी ने इसके साथ ही मंडल कारागार में स्थापित अस्पताल की व्यवस्थाएं भी देखी जिलाधिकारी ने कोविड  प्रोटोकॉल के अनुपालन में शिथिलता के चलते जेल प्रशासन को फटकार लगाई और उन्होंने कहा कि शासनादेश के अनुसार ही कोविड नियमों का  पालन हर हाल में कराना सुनिश्चित किया जाए इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी|

जिलाधिकारी को उनके निरीक्षण के दौरान जेल में कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली हैं जिसमें जिलाधिकारी ने जांच कराने की बात कही है जिलाधिकारी ने कहा कि जेल प्रशासन को इस बात के निर्देश भी दिए गए हैं की जेल में कैदियों को मिलने वाली सुविधाओं में कोई भी कोताही ना बरती जाये जाए और शासन की मंशा के अनुरूप कैदियों को मिलने वाली सुविधाएं उन्हें उपलब्ध कराई जाएं।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:-Durgesh Kashyap