मंडल रेल प्रबंधक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने डालीगंज-सीतापुर रेल खंड का किया निरीक्षण

Exclusive News UP Special News

लखनऊ(जनमत):- रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के डालीगंज-लखीमपुर खण्ड पर आज मंडल रेल प्रबंधक(Divisional Railway Manager) डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने आर.वी.एन.एल./रेलवे विद्युतीकरण के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर श्री संजीव सहगल, महाप्रबन्धक (एसएण्डटी) श्री आर.एन.सिंह ,उप महाप्रबन्धक (परिचालन) श्री विनय श्रीवास्तव तथा पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के वरिष्ठ शाखाधिकारियों के साथ डालीगंज-सीतापुर रेल खंड के विद्युतीकरण के परिप्रेक्ष्य में निरीक्षण  यान द्वारा संरक्षा निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के दौरान उन्होने लखनऊ जं0 से बख्शी का तालाब स्टेशन के मध्य विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया तदुपरांत, बख्शी का तालाब, सिधौली, लखीमपुर व सीतापुर जं0 स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के अन्तर्गत स्टेशन परिसर, स्टेशन प्लेटफार्म, साफ-सफाई, सुरक्षा, संरक्षा, पेयजल आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था, एटीवीएम, शौचालय, प्रतीक्षालय, फुट ओवर ब्रिज, बुकिंग कार्यालय, आरक्षण कार्यालय, स्टेशन मास्टर पैनल कक्ष, तथा स्टेशन पर हो रहे विद्युत, सिगनल, परिचालन, इंजीनियरिंग तथा वाणिज्यिक कार्यो का विस्तृत निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को यात्री सुविधाओं की गुणवत्ता बढ़ाने का निर्देश दिया ।

उन्होंने कहा कि सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ रेल संचालन एवं प्रशासनिक कार्यो का दायित्व गम्भीरता से पूरा करने की आवश्यकता है। कोहरे एवं खराब मौसम के दौरान संरक्षित व सुरक्षित रेल संचलन हेतु तथा संरक्षा को मजबूती प्रदान करने हेतु संबंधित शाखा अधिकारियों को संयुक्त निरीक्षण तथा रेलपथ के रखरखाव एवं पैट्रोलिंग की विशेष रूप से निगरानी करने पर बल दिया । मण्डल रेल प्रबन्धक महोदया ने इसके अतिरिक्त सिधौली स्थित च्ंदमससपदहद्ध  का गहन निरीक्षण किया तथा संरक्षा एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेलपथ के रखरखाव तथा रेल संचालन में संरक्षा पर व्यक्तिगत रूचि लेने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया।

निरीक्षण के अंतिम चरण मे उन्होंने मण्डल के अधिकारियों के साथ सीतापुर स्थित एकीकृत क्रू लाबी एवं रनिंग रूम तथा थाम्पसनगंज स्टेशन पर गुड्स साइडिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने मालगोदाम आफिस, प्लेटफार्म, शेड्स, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व जल-निकासी आदि का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को व्यापारियों की समस्याओं के निर्वारण हेतु निर्देश दिए।  निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने आम जनता से अपील की कि वह रेलवे लाइन पर गाड़ियों के सञ्चालन के प्रति सतर्कता बरतें, हेडफोन व मोबाइल इयरफोन लगाकर रेलवे लाइन को पार न करें तथा अपने मवेशियों को रेलवे लाइन के आस पास खुले में न छोड़ें ।

इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक डा0 हरीश रैड़तौलिया, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अम्बर प्रताप सिंह, वरिष्ठ मण्डल याॅत्रिक इंजीनियर (ओ.एण्ड.एफ) सुधीर सिंह, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर राघवेन्द्र कुमार, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी अनिल कुमार, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर एस.डी.पाठक, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर(।।) बी॰पी॰ सिंह, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (।।।) पावस यादव, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर /टीआरडी डी.के.यादवएवं अन्य अधिकारी व सुपरवाइजर उपस्थित थे।

Posted By:- Amitabh Chaubey