मोबाइल पर पत्नी को दिया तलाक़-तलाक़-तलाक़…

UP Special News

सोंनभद्र (जनमत):- सोंनभद्र में दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के कोरची गांव की रहेने वाली मुस्लिम विवाहिता को पति ने मोबाइल पर तीन तलाक दे दिया, जिसके पीड़िता ने अमवार चौकी समेत दुद्धी कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है| साथ ही मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, एसपी को भी पत्र  भेजकर न्याय की गुहार लगाई है| पीड़िता का आरोप है कि पिछले 5 वर्षों से उसके पति और ससुराल वाले परेशान करते हैं। इसका पति सूरत गुजरात मे काम करता है बीते 6 जनवरी को उसने फोन पर भला-बुरा कहते हुये तीन तलाक दे दिया इसके बाद ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया।

पीड़िता रेहाना बानों पुत्री अमरुद्दीन निवासी ग्राम कोरची निवासी कोतवाली दुद्धी ने बताया कि 5 वर्ष पूर्व उसकी शादी मुस्लिम रीति रिवाज से गांव के ही निवासी जमीर हुसैन निवासी कोरची कोतवाली दुद्धी से हुआ था|शादी के 15 दिन बाद से ही उसके ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग करने लगे और उसे मारने पीटने लगे लेकिन फिर भी वह ससुराल में ही रही ,इसी बीच 6 जनवरी 2021 को 11 बजे दिन उसके पति जमीर का फोन आया और उसे फोन पर ही उसे तीन तलाक दे दिया|

पीड़िता की एक साढ़े 4 वर्षीय बेटी है जो न्याय की गुहार में दर दर भटक रही है|दुद्धी थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता रिहाना बानो का प्रार्थना पत्र उन्हें प्राप्त हुआ है इस बाबत उसके पति से मोबाइल फोन पर बातचीत की गई है जो कि सूरत में है उसने वाद विवाद की बात तो स्वीकार की है लेकिन तीन तलाक के बाद से वह इंकार कर रहा है बहरहाल पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

POSTED BY :- ANKUSH PAL

SPECIAL DESK.