नदी के तेज बहाव के कारण बीच नदी मे डूबने लगा “ट्रैक्टर”…

UP Special News

फतेहपुर (जनमत):- यूपी के फतेहपुर जिले में निर्माणाधीन पुल में वैकल्पिक रास्ता ना होने के कारण बीच नदी मे ट्रैक्टर फंस गया स्थिति यह रही की नदी में ट्रैक्टर डूबने लगा। ट्रैक्टर डूबता देख ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर को नदी से बाहर निकाला गया। नदी के तेज बहाव के कारण 20 से 25 गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से पूरी तरह टूट चुका है और इसका सबसे ज्यादा असर स्कूली बच्चों और मरीजों पर पड़ रहा है।

वीओ – फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र स्थित ससुरखरेदी नदी कोट दरियापुर मार्ग पर में पुल निर्माण का कार्य चल रहा है और पूल का निर्माण कर रही संस्था के लापरवाही से एक ट्रैक्टर नदी में फस गया स्थिति यह रही की ट्रैक्टर में नदी में पूरी तरह डूबने लगा, ट्रैक्टर डूबता देख ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर को नदी से बाहर निकाला गया। आपको बता दें की बारिश के कारण नदी का बहाव काफी तेज हो गया है जिसके कारण 20 से 25 गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से पूरी तरह टूट चुका है और इसका सबसे ज्यादा असर स्कूली बच्चों और मरीजों पर पड़ रहा है।

REPORT- BHEEM SHANKAR… 

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…