नौतनवा नगर में “ई रिक्शा चालक” भुखमरी के कगार पर

UP Special News

महराजगंज (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जिले  महराजगंज के नौतनवा नगर क्षेत्र के स्थानीय ई-रिक्सा चालको ने नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान के आवास पर  मुलाकात कर उनको अपनी दैनिक समस्याओं के बारे में एक ज्ञापन सौंप कर उसके निराकरण की मांग किया है। ई-रिक्सा चालको का कहना है कि नौतनवा से कोल्हुई चलने वाले टैम्पू चालक रेलवे स्टेशन पर अपना स्टैण्ड बनाये हुए है जबकि टैम्पू चालक नगर के गांधी चौक पर आकर सवारी बैठाकर चलते बनते है और नौतनवा से मिश्रौलिया रुट पर चलने वाले टैम्पू चालक अपना स्टैण्ड गांधी चौक बनाये है। पर वह भी टैम्पू चालक स्टेशन चौराहे तक पहुचकर सवारी बैठाकर रफूचक्कर हो जा रहे है ।

जिससे हम नौतनवा नगर में लोकल ई रिक्शा चालकों को सवारी नही मिल रहा है। इससे हमारा परिवार भुखमरी के कगार पर पहुच गया है। ई रिक्शा चालको की शिकायतों व समस्याओं को गुड्डु खान ने बड़े ही ध्यान से सुनने के बाद बताया कि “आज अपनी जिन दैनिक समस्याओं को ई-रिक्सा चालको ने उठाया है वो वाजिब है। दो-तीन दिन के अन्दर इनकी समस्याओं और शिकायतों का निराकरण कर दिया जाएगा। और सभी टैम्पू चालक अपने अपने स्टैंड से ही सवारी भरेंगे। ताकि ई रिक्शा चालक भी अपना जीविका पार्जन कर सके।

 Posted By:-Vijay Chaurasia