शिक्षा क्रांति ही भारत को बनाएगी “विश्व गुरु”…..

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :-  गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्वामी विवेकानंद शिक्षा मिशन के सचिव स्वामी प्रत्यूष शर्मा ने शहर के 101 स्कूल के संस्थापक मैनेजर प्रिंसिपल शिक्षिकाएं शिक्षकों एवं मीडिया के संपादक बंधुओं को माल्यार्पण कर पुष्प गुच्छ भेंट किया स्वामी प्रत्यूष जी के अनुसार शिक्षा एक ऐसा अस्त्र है जिसके दम पर इंसान हर परिस्थितियों से लड़ सकता है अपना अपने परिवार एवं पूरे समाज का भला कर सकता है इसलिए शिक्षा का विकास बहुत जरूरी है आज हमारे बच्चों को सिर्फ डिग्रियां देने की जरूरत नहीं है उन्हें ऐसी शिक्षा दी जाए जिससे कि वह भविष्य में कुछ कर सके उससे पहले बच्चों का चारित्रिक विकास करना आवश्यक है हमारे संस्कृति और सभ्यता के बारे में उन्हें अवगत कराया जाएआज से स्वामी विवेकानंद शिक्षा मिशन ने शिक्षा क्रांति की शुरुआत की है.

इस क्रांति का उद्देश्य है बच्चों को चारित्रिक मानसिक आध्यात्मिक दृष्टि से पुष्पित एवं पल्लवित किया जाए जिससे कि वह अपने समाज एवं देश को आगे बढ़ाएं स्वामी प्रत्यूष जी का मानना है कि शिक्षा संपूर्ण विकृतियों का अंत कर सकता है मात्र शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा बुराई कुरीत का अंत किया जा सकता है संपूर्ण समाज से मेरा विनम्र आग्रह है कि आप सब इस शिक्षा क्रांति से जुड़े अपने बच्चों के शिक्षा पर विशेष ध्यान दें और अगर संभव है तो दूसरों के बच्चों के शिक्षा में भी सहयोग करें इस विशेष कार्यक्रम में संस्था की सदस्य ईशा वर्मा ने अपना पूरा सहयोग दिया एवं हमारे परम पूज्य गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है.

SPECIAL REPORT- ABHILASH BHATT…