पिता ने पुत्र को अपनाने से किया इंकार, पुत्र ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार

UP Special News

देवरिया (जनमत):- उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के गंगा चक गांव में गुड्डू नामक युवक अपने पिता  से बार-बार गुहार लगा रहा है कि पिताजी मुझे रहने के लिए घर दे दीजिए हम अब कहा जाए मां को  आपने मार पीट कर भागा दिया। लेकिन जुल्मी पिता रामेश्वर का दिल नही पसीजा और पुत्र गुड्डू  को अपनाना तो  दूर नाम भी देना उचित नहीं समझा  और दूसरी शादी कर लिया ।

आपको बता दें कि गुड्डू अपने पिता का इकलौता पुत्र है गुड्डू की मां यानी रामेश्वर की पत्नी रामेश्वर के जुल्मों से प्रताड़ित होकर घर छोड़ दिया और गुड्डू लॉर्ड प्यार के लिए तरसता रहा आज गुड्डू लगभग 24 साल का हो गया है गुड्डू प्राइमरी तक ही शिक्षा अर्जित किया है  जिसका नाम आधार कार्ड, पैन कार्ड और निर्वाचन कार्ड में  नाम अंकित है। यह सभी कागजात होने के बावजूद भी गुड्डू परिवार रजिस्टर में नाम चढ़ाने के लिए अधिकारियों का दर-दर ठोकर खा रहा है।

इसका खुलासा तब हुआ जब गुड्डू जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर इसकी सूचना जिलाधिकारी को लिखित दिया वही जिला अधिकारी ने तुरंत जांच कर गुड्डू का नाम परिवार रजिस्टर में अंकित कराने का आदेशित किया लेकिन ग्राम विकास अधिकारी विपक्षी से मोटी रकम लेकर गुड्डू को डरा धमका कर कार्यालय से भगा दिया ग्राम विकास अधिकारी ने चंद लाभ के लिए गुड्डू कि अपनी निजी संपत्ति से कागजो में दूर रखा और गुड्डू मजबूर होकर अधिकारियों के ऑफिसों का चक्कर लगा रहा है  लेकिन न्याय की कोई उमीद नही दिखी अब देखना यह है कि क्या गुड्डू को योगी सरकार में न्याय मिल पाता है या नहीं ।