नौकरी  के नाम पर युवक से हुई लाखों की ठगी ….  

UP Special News

मैनपुरी (जनमत):- यूपी के मैनपुरी में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है  दरअसल स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगवाने के लिए ₹5 लाख रुपए लेकर नौकरी लगवाने की बात सामने आयी है. वहीँ अब  नौकरी तो लगी बल्कि ठगी का शिकार युवक अलग से हो गया है.

पूरा मामला मैनपुरी जनपद की बेवर थाना क्षेत्र का है जहां के निवासी  ने अपने बेटे  की नौकरी लगवाने के लिए  एक व्यक्ति को  ₹5 लाख रुपए दिए थे। साथ ही बताया गया कि अगर नौकरी नहीं लगती है तो ₹5 लाख रुपए मैं ब्याज के वापस कर देंगे । जिसके बाद युवक ने पीड़ित को अपने शिकार बना लिया.

वहीँ अब नौकरी तो नहीं लगी लेकिन बल्कि  9 महीने से  पीड़ित पैसे के लिए आरोपी के  घर के चक्कर लगा रहा है। पीडित ने  गोल्ड लोन लेकर ₹5 लाख रू का इंतजाम किया था बेटे की नौकरी के लिए किया था अब  उस पैसे पर  9 महीने से बराबर ब्याज भी भर रहे है।  हालाँकि आरोपी ने  ढाई लाख रुपए तो वापस कर दिया लेकिन  बाकी का पैसा नहीं दे रहा है । जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को  तहरीर देकर न्याय  की गुहार जरूर लगाई है. .

REPORTED BY:- GAURAV PANDEY..

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..