लखनऊ की “मरकजी मस्जिद” से मिले आधा दर्जन “विदेशी नागरिक”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :- देश में लॉक डाउन के जरिये सरकार और प्रशासन कोरोना जैसी आपदा से लड़ाई लड़ रहें हैं इसी कड़ी में दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात के मरकज ने देश भर में हड़कंप मचा दिया है, इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ के कैसरबाग स्थित मरकजी मस्जिद में मिले कई विदेशी नागरिको की वजह से जिला प्रशासन भी हैरान रह गया. पता चला कि ये विदेशी नागरिक एक धार्मिक जलसे में भाग लेने आए थे। खुफिया और एलआईयू की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन की टीमें मस्जिद पहुंची. वहीं दूसरी ओर अमीनाबाद, मड़ियांव और काकोरी इलाके की मस्जिदों में भी कई विदेशी नागरिकों के रुके होने की खबर है। मंडियांव में 17 बांग्लादेशी नागरिकों के रुके होने की सूचना भी मिली है। हालाँकि मामले की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर मौके पर पहुचे और लोगों से पूछताछ की। यहां करीब आधा दर्जन विदेशी नागरिक भी मिले है।

इनमें किर्गिस्तान और कजाकिस्तान के नागरिको के होने की जानकारी भी सामने आयी है. फिलहाल अधिकारियों ने सभी विदेशी नागरिकों का मेडिकल चेकअप कराकर क्वारंटाइन करने का निर्देश जारी दिया है. बता दें कि सरकार के पास सूचना है कि दिल्ली में हुई तब्लीगी मरकज में यूपी के करीब 20 लोग शामिल रहे ।  लाकडाउन के बीच इस मरकज में देश और दुनिया से करीब 1800 लोग शामिल हुए हैं । जिनमें अब कोरोना संक्रमण की पुष्टि भी हो रही है। ताज़ा जानकारी के मुताबिक  मरकज में शिरकत करने वाले 9 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि दिल्ली में सैकड़ों संक्रमित लोगों को अस्पतालों में क्वारंटाइन किया गया है। वहीं इस तब्लीगी मरकज में शामिल रहे सैकड़ों लोगों की तलाश फिलहाल ज़ारी है.

Posted By:- Ankush Pal

Correspondent, Janmat  News.