तेज रफ़्तार ने निगल ली कई “जिंदगियां”…

UP Special News

प्रतापगढ़ (जनमत):- यूपी के प्रतापगढ़ जिले के कधई थाना के पिपरी खालसा गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमे कई जिंदगियां स्वाहा हो गयी. जानकारी के मुताबिक जिले के पट्टी इलाके से शादी-समारोह में शामिल होकर बोलेरों सवार लोग घर को वापस लौट रहे थे इसी बीच तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित  होकर पेड़ से जा टकराई, वहीँ इस भीषण सड़क हादसे में एक सिपाही समेत पांच लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी,  मृतक नगर कोतवाली के खजुरनी गांव के रहने वाले बताये जा रहें हैं.

जानकारी मिल रही है कि मृतक सिपाही संदीप यादव मऊ में तैनात था और हादसे के दिन ही इनकी सगाई हुई थी, वहीँ मामले की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है फिलहाल पुलिस मामले में विधिक कार्यवाही कर रही है.

Posted By:-  Ankush Pal…

Reported By:- Vikas Gupta, Pratapgarh.