25 लाख से अधिक रुपए के जेवर पहनकर पति ने कराया पत्नी का “नामांकन”….

UP Special News

हरदोई (जनमत):- यूपी के हरदोई जिले में आज नामांकन के दूसरे दिन जब एक व्यक्ति अपनी पत्नी को पर्चा भरवाने लाया तो उसे देख सब विस्मय में पड़ गए।दरअसल लोगों को विस्मय में डालने वाला ये व्यक्ति नहीं बल्कि इसके गले मे पड़े करीब 500 ग्राम वजन के सोने के जेवर थे।जैसे ही ये व्यक्ति कलेक्ट्रेट में पहुंचा इसे देख सिर्फ प्रत्याशियों और आम लोगों के ही नहीं बल्कि अधिकारियों व पुलिस कर्मियों के भी होश उड़ गए।हालांकि इन जनाब के जेवरों का चुनाव से कोई ताल्लुख नहीं बल्कि ये महज इनका एक शौख है।हालांकि सोने से लबालब होकर आए ये जनाब आज चर्चा का विषय जरूर बन गए।

कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन हरपालपुर तृतीय से जिला पंचायत पद के लिए अपनी पत्नी को चुनाव लड़ा रहे पति राजेश मिश्र जब कलेक्ट्रेट पहुंचे तो उनको देखकर सभी दंग रह गए। उन्होंने अपने गले में लगभग 25 लाख रुपये की कीमत से अधिक के सोने के जेवर पहने हुए थे। उन्होंने बताया कि वह हरपालपुर से पूर्व में जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं। सोना पहनने के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वे सन् 2005 से लगातार  पहन रहे हैं यह उनको शौक है। प्रत्याशी पति द्वारा इतना सोना पहन कलेक्ट्रेट पहुंचना चर्चा का विषय बना रहा।इन्होंने बताया कि बचपन से ही इन्हें जेवरातों का शौख है।तो इस शौख को इन्होंने बड़ी ही बेहतरी के साथ पूरा भी कर लिया है।जिसका अंदाज़ इनके गले पड़े ये 500 किलोग्राम के जेवर देख लगाया जा सकता है।इनके मुताबिक अभी इन जनाब ने अपने सारे जेवर नहीं पहने हुए थे, अन्यथा इनकी मात्रा और अधिक देखने को मिलती।

POSTED BY:- ANKUSH PAL…

REPORT- SUNIL KUMAR, HARDOI.