पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा पति, बोला कर लो “गिरफ्तार”…

CRIME UP Special News

अलीगढ़ (जनमत) :- उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना बरला इलाके के गांव मदनपुर में एक पति द्वारा अपनी ही पत्नी की बाइक के क्लच का तार निकाल कर क्लच के तार से बेरहमी के साथ गला दबाकर निर्मम हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कुछ महीने पहले हुई शादी के बाद पति ने पत्नी के बीच चले आ रहे ग्रह कलेश के चलते गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी गई। पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के बाद कातिल पति थाने पहुंचा और थाने पहुंचकर पुलिस से बोला कि उसने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है। जिसके चलते उसको पत्नी की हत्या करने के इल्जाम में गिरफ्तार कर लिया जाए। महिला की मौत की सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग मृतक बेटी के ससुराल पहुंचे और मौके पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने बेटी की हत्या करने वाले उसके पति के खिलाफ दहेज का आरोप लगाते थाने में मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर देते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर तफ्तीश में जुटी हुई है।

इस पूरे मामले पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल का कहना है कि थाना बरला क्षेत्र के गांव मदनपुर निवासी एक युवक राहुल 6 जून को थाने पर पहुंचा। जिसके बाद थाने पहुंचने पर थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों की बताया कि उसकी पत्नी से आज दिन उसका झगड़ा चलता रहता था। कल भी किसी बात को लेकर पत्नी से झगड़ा हुआ था। उसी क्रोध के चलते उसने अपनी पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी है। जानकारी करने पर बताया कि आरोपी पांच भाई थे। उसकी नाटक पत्नी संध्या की शादी उसके बड़े भाई लोकेश से फरवरी 2022 को हुई थी। शादी के 2 महीने बाद भी लोकेश और उसकी पत्नी के बीच आपसी समझौता हो गया और दोनों पति पत्नी अलग हो गए। जिसके बाद संध्या की शादी 2 महीने पहले उसी के देवर राहुल के साथ कर दी गई थी। दोनों पति-पत्नी के बीच शादी के बाद से झगड़ा चला रहा था। सोमवार को भी दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया। पति पत्नी के बीच हुए इसी झगड़े में राहुल ने अपनी पत्नी संध्या की गला घोटकर हत्या कर दी। जिसके बाद मृतक महिला संध्या के पिता की तहरीर पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है तो वहीं आरोपी पति राहुल को पत्नी की हत्या के आरोप में न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…