उरई (जनमत):- भोजन की गुणवत्ता में अधिक सुधार लाने हेतु जेल अधीक्षक नीरज देव ने एक और पहल करते हुए बंदियों को खाना बनाने की ट्रेनिंग दिलवा रहे हैं।
जिला कारागार में बंदियों को अच्छी गुणवत्ता का भोजन प्राप्त हो सके इसके लिए मोनू केटरर्स द्वारा बंदियों को भोजन बनाने एवं भोजन की गुणवत्ता में अधिक सुधार लाने को ट्रेनर छोटू बाथम व नफीस द्वारा कारागार अधिकारियों एवं बंदियों के बीच खाना बनाकर दिखाया गया। भोजन की गुणवत्ता को कारागार अधिकारियों एवं बंदियों द्वारा चेक किया गया जिसकी गुणवत्ता प्रथम स्थान पर ठीक पाई गई। यह कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगा। इस अवसर पर जेल अधीक्षक नीरज देव एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।