सीएम योगी के बिना नहीं होगा मेरे पति का “अंतिम संस्कार”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत) :– राजधानी लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हुई हत्या के बाद से जहाँ प्रशासनिक अमला अपराधियों की धरपकड़ के लिए मुस्तैद हैं वहीँ दूसरी तरफ हिंदू महासभा के पूर्व अध्यक्ष कमलेश तिवारी हत्याकांड में उबाल बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को हुई हत्या के बाद शनिवार सुबह कमलेश के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलाने की मांग की है। साथ ही कमलेश की पत्नी ने भी चेतावनी दी है। कमलेश के परिजनों का कहना है कि शव का अंतिम संस्कार तब तक नहीं करेंगे, जब तक सीएम योगी आदित्यनाथ खुद आकर मुलाकात नहीं करते। इसके अलावा कमलेश तिवारी की पत्नी ने चेतावनी दी है।

वहीँ इस घटना पर उनका कहना है कि हमारी मांग नहीं मानी गई तो वो आत्मदाह कर लेंगी। इससे पहले शनिवार को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी के घर पहुंचे थे। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने कमलेश तिवारी के दरवाजे पर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आपको बता दें कि अनवारूल हक ने चार दिसंबर 2015 को बिजनौर में एसपी ऑफिस के सामने एक प्रदर्शन के दौरान कमलेश तिवारी का सिर कलम करने वाले को 51 लाख रुपये का इनाम देने का एलान किया था। जबकि किरतपुर क्षेत्र के गांव भनेड़ा के मुफ्ती नईम कासमी ने भी कमलेश तिवारी का सिर कलम करने वाले को करोड़ों रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। इस आक्रोश के चलते शर्मा तिवारी के परिवार से भी नहीं मिल पाए। दूसरी ओर कमलेश तिवारी की पत्नी ने पुलिस को तहरीर दी है। पूरी रात आईजी के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की और शनिवार को हत्याकांड में उत्तर प्रदेश के बिजनौर से दो मौलाना गिरफ्तार किए गए। जबकि गुजरात के सूरत से छह संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Posted By :- Ankush Pal