स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में राष्ट्रीय युवा दिवस पर व्याख्यान

UP Special News

गाजीपुर (जनमत):- स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य नियन्ता प्रोफे० एस० डी० सिंह परिहार ने अपने विचार व्यक्त किये। उन्होनें बताया कि आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद का पूरा जीवन युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत है, उन्होंने न सिर्फ अपने भाषणों से बल्क‍ि अपने पूरे जीवन काल में जैसे उद्धरण प्रस्तुत किए वो दुनिया को स‍िखाने वाले हैं. उनके काम और विचार युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं. युवाओं की विचारधारा और जीवन को सही दिशा देने के उद्देश्य से 1985 में भारत सरकार ने स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की थी।

इस साल की थीम है, ‘इंट्स ऑल इन द माइंड’ यानी जो भी है सबकुछ आपके दिमाग में है. अगर आप जीवन में सफल होने के लिए दिमाग में कोई टारगेट बना लेते हैं और उसे पाने की हर संभव कोशिश करते हैं तो आपको कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता. इस अवसर पर स्वयं सेवक प्रशांत कुमार राय ने भाषण दिया और स्वयं सेविका संगीता ने स्वामी विवेकानंद जी का चित्र प्रस्तुत किया। इस अवसर पर एन० एस० एस० कार्यक्रम अधिकारी डा॰ शिव शंकर यादव, डा॰ रुचि मूर्ति सिंह, डा॰ त्रिनाथ मिश्र एवं श्री धर्मेन्द्र और सहायक कर्मचारी श्री नीरज सिंह उपस्थित रहे।

Reported By – Amitesh Singh

Published By- Ambuj Mishra