लव-जिहाद के आरोप के चलते युवक की जमकर हुई “पिटाई”…

UP Special News

फर्रुखाबाद (जनमत):- उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में स्थित एक होटल के कमरे में युवती के साथ संदिग्ध हालत में पकड़े गये आरोपी की भीड़ नें लव जिहाद के आरोप में जमकर पिटाई कर दी गयी| पुलिस ने युवती की माँ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया| इसी के साथ ही  होटल पर भी कार्यवाही लगभग तय मानी जा रही है|दरअसल शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड़ मठिया देवी के निकट होटल केशव में एक कोतवाली क्षेत्र निवासी युवती के साथ मोहल्ला गढ़ी कोहना निवासी गुफरान पंहुचा| जिसकी भनक हिन्दू महासभा के नेताओं को लग गयी| जिसके बाद हिन्दू महासभा नेता विमलेश मिश्रा, सौरभ मिश्रा आदि अपने पदाधिकारियों के साथ होटल में पहुचे और इसकी जानकारी की गयी…. लेकिन होटल कर्मियों ने  युवक-युवती के कमरें में होनें की बात से इंकार कर दिया गया|

जिसके बाद मौके पर भीड़ एकजुट होने लगी. इस दौरान आक्रोशित भीड़ नें लव जिहाद का आरोप लगाकार युवक की जमकर धुनाई कर दी| सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और होटल से युवक और युवती को बरामद कर लिया गया. पुलिस होटल कर्मी के साथ आरोपी युवक को कोतवाली ले आयी| जिसके बाद युवती की माँ ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी| जिसमें आरोप लगाया गया कि आरोपी युवक पुत्री को नौकरी लगवाने का झांसा देकर होटल में लेकर गया था| जहाँ उसके साथ जबरदस्ती की| चीखने-चिल्लाने पर वंहा तमाम लोग आ गये और युवक को दबोच लिया| पुलिस नें युवती की माँ की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ मुकदमा दर्ज कर लिया है और कार्यवाही जारी है.

Posted By:- Ankush Pal…

Reported BY:- Varun Dubey, Farrukhabad.