मथुरा में हुई किसानो की “महापंचायत”…

UP Special News

मथुरा (जनमत):- मथुरा तीन कृषि सुधार बिलों को लेकर जैसे जैसे सरकार और धरना देने बाले किसानों के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है बैसे वैसे ही जगह जगह पर भारतीय किसान यूनियन के आव्हान पर किसानों की तैयारी भी जोर पकड़ती जा रही है इसी के तहत जहां चार दिन पहले किसानों और रालोद के नेताओं की वक महापंचायत नौहझील इलाके के मोरकी इंटर कॉलेज मैं हुई थी वहीं आज किसानों की महापंचायत बलदेव इलाके के अबैरनी चौराहे पर हो रही है जिसमे आसपास के इलाकों के हजारों किसान सामिल हुए है जोकि किसान बिल के खिलाफ धरना दे रहे किसान नेता राकेश टिकैत के समर्थन मैं यहां आय है जिनका साफ कहना है कि जब तक बिल बापस नही होंगे तब तक ये आंदोलन जारी रहेगा और जिस तरह से सरकार ने किसानों के साथ दुर्व्यवहार किया है.

इस महापंचायत मैं रालोद के स्थानीय नेता शामिल हुए है वहीं भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश चौहान ,राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष गौरव टिकैत सहित बड़ी संख्या मैं किसान नेता और किसान भी शामिल हुए है ।वहीँ मीडिया स्व बातचीत करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश चौहान ने कहा कि अगर बिल बापसी नही तो घर बापसी नही और जिस तरह से पीएम कहते है कि किसान और सरकार एक कॉल की दूरी पर है मगर उस कोल की तो क्या कहे यहां तो नम्बर का ही पता नही वहीं 6 तारिक को जाम को लेकर कहा कि हम सब तरह से चौकसी बरतेंगे मगर 26 जनवरी को दीपसिंह सिद्दू तो सरकार द्वारा पहले ही लाल किले मैं बैठा दिया था क्यों कि कहीं भी वह बेरिकेटिंग तोड़ता नही दिखाई दिया यानी उसे सरकार ने साजिस के तहत पहले ही लालकिले मैं बैठा के रखा था ।

POSTED BY:- ANKUSH PAL…

REPORTED BY SAYYED JAHID… MATHURA.