राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष ने डीपीआरओ पर लगाए गंभीर आरोप… 

UP Special News

सीतापुर (जनमत) :- यूपी के सीतापुर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने जिला पंचायत राज अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि सत्तारूढ़ दल भाजपा की मदद करने के लिए सहायक विकास अधकारियों को चार्ज न देते हुए प्रभारियों को पद पे तैनाती की गई । जनपद में आए सहायक विकास अधिकारी तैनाती कर हटा देने का खेल खेल रहे हैं प्रभारी सहायक विकास अधिकारी को फिर से पुनः सहायक विकास अधिकारी का पद तैनात दिया गया ऐसा ही मामला सीतापुर जनपद के रेउसा ब्लाक में किया गया जिसमें सहायक विकास अधिकारी को नियुक्त किया गया कुछ समय बाद प्रभारी सहायक विकास अधिकारी विनोद कुमार को पुनः चार्ज दे दिया गया क्योंकि नए सहायक विकास अधिकारियों को इसलिए चार्ज नहीं दिया गया कि वह भाजपा पार्टी की मदद नहीं कर पाएंगे.

वहीँ पुराने प्रभारियों को चार्ज दिया गया ऐसे ही कई विकास खंडों में किया गया है जबकि जनपद सीतापुर में 12 सहायक विकास अधिकारी आए हुए हैं उन्हें तैनाती देते हुए प्रभारी सहायक विकास अधिकारियों को चार्ज दिया गया है जिससे स्पष्ट होता है सत्ताधारी भाजपा पार्टी को जिताने के लिए कार्य किया जा रहा हैवही इस समन्धित मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है.

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…

REPORT- ANOOP PANDEY…