एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मोटरसाइकिल के डिग्गी से बरामद किए नेपाल और भारतीय करेंसी

UP Special News

महराजगंज (जनमत):- महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के छोटके बुड़वा के पास पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ व एसएसबी कमांडेंट 66 वी वाहिनी वरूण कुमार के दिशा-निर्देश में जोगिबारी एसएसबी के सहायक कमांडेंट सुबीर घोस व जोगिबारी के चौकी इंचार्ज रमेशपुरी व उपनिरीक्षक जाकिर अली के नेतृत्व में एसएसबी व पुलिस के संयुक्त टीम द्वारा भारत नेपाल सीमा पर पेट्रोलिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल के डिग्गी में रखा 500 के 4 सौ नोट कुल 2 लाख नेपाली करेंसी व 500 के 5 नोट कुल  25 सौ भारतीय करेंसी व एक मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को हिरासत में लिया  गया ।

वही अभियुक्त ने अपना नाम नियाज अहमद निवासी बटईडीहा थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज बताया । इस सम्बन्ध में एसएसबी सहायक कमांडेंट सुबीर घोस ने बताया की पेट्रोलिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल से 2 लाख नेपाली करेंसी व 25 सौ का भारतीय करेंसी के साथ एक मोटरसाइकिल व अभियुक्त को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।

Reported By:- Naveen Mishra

Posted By:- Amitabh Chaubey