अब जेल में हनुमान चालीसा का पाठ कराया जाएगा:- मंत्री धर्मवीर प्रजापति

UP Special News राजनीति

फ़तेहपुर (जनमत):- यूपी के फ़तेहपुर जिले के शहर स्थित नहर कॉलोनी में संविधान जागरूकता समारोह राष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रदेश के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा की अब जेल में हनुमान चालीसा का पाठ कराया जाएगा इस मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य ने पलटवार करते हुए कहा की ऐसा कहने वाले लोग शायद मंत्री पद की शपथ लेते हुए जो बात शपथ के रूप में लेते हैं उसका पालन यह नहीं कर रहे हैं हमारा संविधान धर्मनिरपेक्ष पंथनिरपेक्ष है हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन, पारसी सभी संविधान के सामने बराबर हैं इसलिए किसी भी सरकारी संस्थान में किसी धर्म विशेष का कोई भी कार्यक्रम किया जाना यह सांप्रदायिक हिंसा है ऐसा कहना संविधान की शपथ लेने वाला मंत्री अगर कहता है तो महा पाप है ऐसे लोगों से बचना चाहिए।

वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य ने जनवरी में अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी अब यहाँ आंख में धूल झोंका जा रहा है भगवान राम हजार लाखों साल से पूजा जाता हैं करोड़ों करोड़ों लोगों के आराध्य हैं सभी उनको भगवान मानते हैं करोड़ों चाहने वाले हैं जो हजारों साल से पूजा जा रहा है उसकी प्राण प्रतिष्ठा की नौटंकी क्यों क्या भगवान राम से बड़े हो गए क्या यह धर्म नहीं है यह यहां के एक चतुर वर्ग के लोगों का यह धंधा है धर्म के नाम पर उनका धंधा चलता रहे वह किसी को भी धोखा दे सकते हैं और  ये जनवरी में होने जा रहा है सबसे ज्यादा दलित और पिछड़े पागल होकर भागते हैं ऐसे मामलों पर लेकिन मैं सावधान कर देना चाहता हूं ।

वहीं उन्होंने साधु संतों द्वारा दी जा रही धमकी पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा अभी देखा मुझे दो दर्जन लोगों ने धमकी दिया किसी ने सर कलम करने का किसी ने गोली मारने का किसी ने जीभ काटने का किसी ने हाथ काटने का किसी ने नाक काटने का किसी ने 51 करोड़ का इनाम रखा किसी ने 25 करोड़ का और यह वह लोग हैं साधु संत ब्रह्मचर्य के भेष में वह खूंखार भेड़िए हैं जिनका आतंकवादी चेहरा सामने आया है।

Reported By:- Bheem Shankar

Posted By:- Amitabh Chaubey